Breaking
31 Dec 2025, Wed

दर्दनाक हादसे के बीच मानवता की मिसाल:भाइयों ने दिखाई बहादुरी, दो की बचाई जान

देवास। विकास नगर ब्रिज पर शुक्रवार देर रात हुए भीषण सडक़ हादसे में जहाँ अधिकांश लोग घटनास्थल से दूरी बनाए हुए थे, वहीं देवास के दो भाइयों अनुज प्रजापति और रोहित प्रजापति ने अद्वितीय साहस और मानवता का परिचय देते हुए घायलों की मदद के लिए आगे कदम बढ़ाए। विकास नगर ब्रिज पर दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल होकर सडक़ पर पड़े थे। उसी दौरान वहाँ से गुजर रहे अनुज और रोहित प्रजापति ने स्थिति को समझते हुए तुरंत सहायता का जिम्मा संभाला। दोनों ने एक ऑटो की मदद लेकर घायलों को जिला चिकित्सालय पहुँचाने का निर्णय लिया।चलते ऑटो में रुकी साँसें, अनुज ने दिया ‘जीवनदान’ अस्पताल की ओर ले जाते समय एक घायल की साँसें अचानक थमने लगीं। यह देखकर अनुज प्रजापति ने बिना समय गँवाए तुरंत सीपीआर देना शुरू कर दिया। उनकी तत्परता और सही तरीके से दिए गए सीपीआर के कारण घायल युवक की साँसें फिर से चल पड़ीं और उसकी जान बच गई।रोहित ने संभाला ट्रैफिक, बनाया उपचार का रास्ता इस बीच हादसे के कारण ब्रिज पर लंबा जाम लग गया था, जिससे घायलों को अस्पताल पहुँचाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में रोहित प्रजापति ने मौके पर ट्रैफिक संभाला, लोगों को शांत किया और रास्ता सुचारू करवाया, जिससे घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुँचाया जा सका।मानवता की नई मिसाल बने अनुज और रोहित दोनों भाइयों की यह तत्परता और साहसिक कदम मानवता की अनूठी मिसाल साबित हुए। जहाँ अनुज ने अपनी ट्रेनिंग व हिम्मत से घायल को नई जिंदगी दी, वहीं रोहित ने अपनी सूझबूझ से समय पर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करवाई। दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, एक की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि दूसरा अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है।