Breaking
1 Jan 2026, Thu

दादी प्रकाशमणि ने विश्व में प्रेम शांति सद्भावनाऔर सहयोग की भावना जागृत की-ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी

देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासनिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18 पुण्यतिथि कालानी बाग सेंटर में मनाई गई। ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी के सानिध्य में सभी भाई बहनों ने दादी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि समाजसेवी रामेश्वर जलोदिया, नारायण व्यास, नरेंद्र मिश्रा थे। इस अवसर पर संस्था की जिला संचालिका प्रेमलता दीदी ने अपनी अमृतवाणी में कहा कि दादी प्रकाशमणि ने भारत की आध्यात्मिकता, प्राचीन संस्कृति एवं सभ्यता को भारत में ही नहीं अपितु विश्व के पांचो महाद्वीपों में पहुंचाया। हम सब आत्माएं एक पिता की संतान है।ओर सारा विश्व हमारा एक परिवार है। ऐसी भ्रातृत्व की भावना दादी जी ने सबके अंदर जगाई। दादी जी ने सारे विश्व में प्रेम शांति और सद्भावना की भावना को जागृत किया। ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी, अपुलश्री दीदी, मंजू जलोदिया प्रेमलता चौहान, मां चामुंडा सेवा समिति के उम्मेद सिंह राठौड़, दिनेश सांवलिया, प्रदीप लाठी, मुकेश तिवारी, सुशील शिंदे, अभिषेक अवस्थी, एकता बहन, सफला बहन, विवेक भाई, सुनील भाई, बंसीलाल राठौर भाई, कस्तूरी माता, पुष्पा माता, हेमा वर्मा बहन, सुनील भाई, अफजल भाई, रत्न प्रभा बहन, मनीषा ठाकरे सहित सभी भाई बहनों ने दादी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।