देवास। मालवी सेन समाज धर्मशाला ट्रस्ट द्वारा दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन एबी रोड, बस स्टैंड के पास स्थित सेन धर्मशाला में हर्षोल्लास और सामाजिक सद्भाव के वातावरण में सम्पन्न हुआ। समाज की समृद्ध परंपराओं, एकता और उत्सवी उल्लास से परिपूर्ण इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजनों ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि सेन जी महाराज के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुई। इस पावन शुरुआत ने पूरे समारोह को आध्यात्मिक और मंगलमय प्रदान किया। मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक सेन, जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष अशोक वर्मा, रेलवे सलाहकार समिति अध्यक्ष भोपाल कमलेश सेन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के अधिकारी लक्ष्मीनारायण सेन, स्वामी योगेन्द्र भारती, एड. मनोज श्रीवास एवं एड. राजेश वर्मा उपस्थित रहे। मंच संचालन युवा अध्यक्ष जीतु चौहान ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से करते हुए सभी अतिथियों का परिचय कराया। समारोह का विशेष आकर्षण रहे राष्ट्रीय कवि जगदीश सेन, जिन्होंने प्रभु श्रीराम पर आधारित अपने मनमोहक गीतों से वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। उनकी प्रस्तुति पर उपस्थित जनसमुदाय मंत्रमुग्ध होकर भाव-विभोर हो उठा। इसके पश्चात मंचासीन अतिथियों का पुष्पहार, चुनरी एवं मोमेंटो भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत-अभिनंदन की इस श्रृंखला में ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक वर्मा, सचिव कचरूलाल वर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक चौहान, उपाध्यक्ष महेश बोडाने, तथा समाज के प्रमुख सदस्य हेमंत वर्मा, राजेन्द्र राठौड़, डॉ. गोरीशंकर वर्मा, कैलाश वर्मा, मनोज वर्मा, रामेश्वर नागेश, जगदीश नागेश, विष्णुप्रसाद नागेश, सतीष वर्मा, रामेश्वर राठौड़, अनिल वर्मा, अजय परमार, अनिल वर्मा मावा, दीपक परमार, अजय वर्मा, अशोक वर्मा, राकेश वर्मा, अनिल परमार, गौरव श्रीवास, राहुल श्रीवास, जोन्टी राठौड़, आशीष वर्मा सहित अन्य समाजजन शामिल रहे। समारोह के अंत में सभी अतिथियों एवं समाजबंधुओं का आभार राष्ट्रीय कवि जगदीश सेन ने व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय समाज की एकता, मातृशक्ति के सहयोग और युवा वर्ग की सक्रियता को दिया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन, युवा साथी, महिलाएँ एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

