– सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो, कहा – छोटा फैन, बड़ा सपना
देवास। शहर का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुआ जब यहां के दो वर्षीय बालक शिवांस का वीडियो बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को इतना पसंद आया कि उन्होंने उसे अपनी पर्सनल इंस्टाग्राम आईडी पर साझा किया।
विजय कटेसरिया के पुत्र शिवांस ने एक छोटे से वीडियो में मासूमियत भरे अंदाज में कहा कि वह बड़ा होकर सोनू सूद बनेगा। वीडियो में बच्चे की सादगी और साफ दिल से बोले गए शब्दों ने अभिनेता का दिल जीत लिया। शिवांस, जो अभी बोलना ही सीख रहा है, उसके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूटी। वीडियो के सामने आने के बाद सोनू सूद ने भी प्रतिक्रिया देते हुए नन्हे फैन के प्रति अपने स्नेह को दर्शाया और वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। शिवांस के पिता विजय कटेसरिया ने सोनू सूद को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पल उनके परिवार के लिए बेहद गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा, हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे बेटे की मासूम सी बात इतनी दूर तक पहुंचेगी और खुद सोनू सूद सर उस पर प्रतिक्रिया देंगे।
गौरतलब है कि सोनू सूद न सिर्फ एक फिल्म अभिनेता के रूप में, बल्कि एक समाजसेवी के रूप में भी देशभर में लोकप्रिय हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों के चलते वे आमजन के बीच एक मसीहा की छवि बना चुके हैं

