देवास। जिले के बरौठा थाना क्षेत्र के जंगम इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने जंगल क्षेत्र में रह रहे कुछ युवक-युवतियों पर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का संदेह जताया और चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह समूह लंबे समय से जंगल क्षेत्र में संदिग्ध तरीके से रह रहा था और वहां धर्मांतरण जैसी गतिविधियाँ की जा रही थीं। मौके पर पहुंची बरौठा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार संदिग्धों को थाने लाया, जबकि एक युवक सौरभ बनर्जी, जो कि पश्चिम बंगाल का निवासी बताया जा रहा है, अपने अन्य साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जप्त किए हैं। बरौठा थाना प्रभारी अजय गुर्जर ने बताया कि मामला संवेदनशील और संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है, वहीं गाँव के लोगों ने धर्म परिवर्तन के आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन सौंपा है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अब सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आरोपितों का उद्देश्य क्या था और इनके पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है, अधिक जानकारी आने पर खबर अपडेट की जाएगी।

