देवास। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजसिंह शेखावत जी रविवार को अल्प प्रवास पर देवास पहुंचे, जहाँ उनका सर्व समाज विकास मंच की ओर से स्थानीय चामुंडा कॉम्प्लेक्स पर जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर श्री शेखावत ने आगामी नवंबर में आयोजित होने वाले करणी सेना के आयोजन को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने सनातन धर्म में आस्था रखने वाले सभी लोगों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया। इस दौरान सर्व समाज विकास मंच के संयोजक ईश्वर सिंह राजपूत, ज्ञान सिंह दरबार, पोपसिंह परिहार, दिग्विजय सिंह राठौड़, प्रेम सिंह परदेशी, बी.एन. सिंह, रमेश सिंह सेंगर, राजकुमार सिंह ठाकुर, सुरेंद्र सिंह बैस, अम्रत सिंह राजपूत, गुलाब सिंह दरबार सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।

