देवास। सरकार ने जब से खनिज नीति लागू की है, तब से देवास ही नहीं अपितु प्रदेश भर के खदान संचालकों के सामने कई समस्याएं खड़ी हो गई है और उन्हें व्यापार करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस नई नीति के विरोध में प्रदेश भर के कई जिलों में खदान संचालकों ने हड़ताल कर दी है और गिट्टी-मुरम की सप्लाय रोक दी है। इस अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए देवास जिला खदान एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार खनिज नीति में परिवर्तन नहीं करती, तब तक हम हड़ताल जारी रखेंगे। पिछले 5 दिनों से देवास जिले में भी गिट्टी-मुरम आदि की सप्लाय बंद है। खदान एसो. के जावेद खान, सुमेर दरबार, मनीष ठाकुर, लड्डूमल चौधरी, जितेंद्रसिंह परिहार आदि ने बताया कि सर्वानुमति से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है और जल्दी ही कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।
नई खनिज नीति के खिलाफ एकजुट हुए खदान संचालकअनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान, गिट्टी-मुरम की सप्लाय बंद

