देवास। पर्यावरण संरक्षण का संदेश जल संचय अभियान में सभी छात्रों को बोरी बंधान बनाकर जल संचय का किया आह्वान मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड बागली द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की साप्ताहिक कक्षा में रविवार को नवागत जिला सामान्यक सुप्रिती यादव वर्मा द्वारा कक्षा का निरीक्षण किया। जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं को बीएसडब्लूयु एवं एमएसडब्लूयु की क्लास में प्रति रविवार उपस्थित होकर सामाजिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने हेतु जोर दिया। जिसमें जन अभियान परिषद द्वारा जल संचय अभियान अंतर्गत बोरी बंधान करने हेतु कहा। इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय बागली में पौधा रोपण भी किया एवं छात्र छात्राओं से पर्यावरण संरक्षण हेतु त्रिवेणी रोपण करने हेतु कहा। कार्यक्रम के दौरान शासकीय महाविद्यालय बागली के सीएमसीएलडीपी के प्रभारी डॉ राम अवतार जगनेरी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेश सोलंकी ने किया। आभार राजेंद्र सिंह सेंधव द्वारा किया गया इस अवसर पर परामर्शदाता गोकुल राठौर अशोक भाटी एवं अवधेश शर्मा उपस्थित थे।
नवागत जिला समन्वयक श्रीमती यादव ने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की क्लास का निरीक्षण कर किया पौधारोपण

