देवास। सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) श्री शिवकुमार मोहनका द्वारा नागर विमानन पर लिखी गई पुस्तक “आधुनिक विमानन की खोज (अबोव एंड बियॉन्ड – एक्सपलोरिंग द अमेजिंग वर्ल्ड ऑफ़ अविशन)” का विमोचन नई दिल्ली में नागर विमानन मंत्री श्री के. राम मोहन नायडू द्वारा किया गया। विमोचन अवसर पर मंत्री श्री नायडू ने इस पुस्तक की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पुस्तक नागर विमानन के क्षेत्र में विश्वकोश का कार्य करेगी। वहीं, पूर्व नागर विमानन मंत्री श्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने इस पुस्तक को नागर विमानन की “बाइबिल” बताया। इस पुस्तक में श्री मोहनका ने नागर विमानन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं का सरल और रोचक वर्णन किया है। इसमें यह बताया गया है कि विमान के हवा में रहने पर मुंह का स्वाद क्यों बदल जाता है, विमान के ऊपर उठने या नीचे आने पर कानों में दर्द क्यों होता है, विमान में बैठने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और उड़ान के दौरान सुरक्षा के कौन-कौन से उपाय अपनाने चाहिए। इसके साथ ही पुस्तक में नागर विमानन क्षेत्र से जुड़े संभावित खतरों और सावधानियों का भी विस्तार से उल्लेख किया गया है। बैंक नोट प्रेस, देवास में सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट संदीप कुमार एस. ने सभी बीएनपी स्टाफ और सीआईएसएफ बल के सदस्यों को इस पुस्तक के बारे में जानकारी दी और उन्हें इसे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। यह पुस्तक अब अमेजन (अमेज़न) और बुक सेंट्रल (बुक सेंट्रल) पर उपलब्ध है।

