Breaking
31 Dec 2025, Wed

नेवरी के बंदोबस्त मे हुई गड़बड़ी एवं पटवारी को हटाने हेतु प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन

देवास। ग्राम पंचायत पोनासा में अमृत सरोवर के उद्घाटन कार्यक्रम मे हिस्सा लेने पहुँचे उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जी वित्त, वाणिज्यिक कर योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी भोपाल (मध्यप्रदेश) एवं प्रभारी मंत्री जिला देवास को ग्राम नेवरी के समस्त कृषको एवं ग्रामीणजनों ने ग्राम नेवरी पटवारी हल्का नंबर 06 के बंदोबस्त मे हुई अनियमितता को सही करने एवं पटवारी के तबादले को लेकर ग्रामीणजनों ने ज्ञापन सौपा। प्रभारी मंत्री को ग्रामीजनों ने बताया कि ग्राम नेवरी का बंदोबस्त सन 2015-2016 में बंदोबस्त अधिकारी रवींद्र सिंह कटियार और मोजा पटवारी जी के कार्यकाल के दौरान किया गया। बंदोबस्त अधिकारी एवं मोजा पटवारी ने किसी भी किसान से भूमि के मूल दस्तावेज ना ही मांगे और न ही मौके पर जाकर उक्त बंदोबस्त किया। जिससे पूरे ग्राम के नक्शे मैं त्रुटि हुई तथा इस कार्य को ऑफिस में बैठकर किया गया, जिसमे हमे लगता है की पैसो से जमीन का अधिकार दिया गया। हम पैसो की बात इसलिए कह रहे है क्योंकि उक्त बंदोबस्त मे निजी भूमि को शासकीय भूमि तथा शासकीय भूमि को निजी भूमि बनाया गया। जिससे अब वर्तमान में सीमांकन कराने पर पूरे ग्राम में आपस में विवाद हो रहा है। क्योंकि पूरे ग्राम मैं नक्शे मैं त्रुटि है। उक्त घटनाक्रम की हम ग्रामीणजन जिले के हर अधिकारी के पास जाकर शिकायत कर रहे है। मगर हमारी सुनवाई ठीक से नहीं हो रही है। ग्रामीणजनों ने मांग की है कि उक्त समस्या का निदान आप तुरंत करने का आदेश” मौखिक” आज ही एवं आधीकारिक तोर पर ” भोपाल” से जारी करे तथा इसकी गहन जांच करवाई जाए। ताकि अपने कार्य में लापरवाही एवं किसानों को अनदेखा करने तथा उच्च अधिकारी एवं शासकीय विभाग का डर ऐसे गेर -जिम्मेदाराना आधिकारी (बंदोबस्त आधिकारी एवं मोजा पटवारी) को रहे और भविष्य मैं ऐसी लापरवाही ना करे। हम सभी ग्रामीणों व कृषको के बंदोबस्त को निरस्त किया जाए एवं मोजा पटवारी को तत्काल प्रभाव से तहसील के बाहर तबादला किया जाए। ग्रामीणों की समस्या सुन प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने तत्काल बंदोस्त निरस्त कर नया बंदोबस्त तैयार करने और पटवारी को तत्काल हटाने के आदेश कलेक्टर ऋतुराज सिंह को दिए। इस दौरान गंगाराम जाट, संतोष बोस, मुरली पाटीदार, रमेश जाट, कन्हैयालाल मारसाब, माखन पाटीदार, राजेश पाटीदार, सतीष पाटीदार, रमाकांत गामी, मदन अंगोरिया, रामेश्वर पाटीदार, बाबूलाल पाटीदार, मांगीलाल रामजी, सीताराम अंगोरिया सहित ग्रामीजन व कृषक बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।