Breaking
31 Dec 2025, Wed

पति-पत्नी को भारी वाहन ने मारी टक्कर, घायलों को एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचाया अस्पताल

देवास। इंदौर-भोपाल हाईवे पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जब नरवल निवासी अहिल्यापति गजराज (65 वर्ष) अपनी पत्नी के साथ सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में प्रवचन सुनने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। दोपहर करीब 3:15 बजे खटांबा स्थित कौटिल्य स्कूल के सामने एक अज्ञात भारी वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पति-पत्नी सड़क पर दूर जा गिरे। इस हादसे में अहिल्याबाई को दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं, जिनमें से एक पैर में अत्यंत गंभीर चोट बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम और 108 एम्बुलेंस सेवा सक्रिय हुई। जिला समन्वयक नीलेश चौहान से सम्पर्क के बाद जय अंबे इमरजेंसी सेवा की टीम के ईएमटी बंसीलाल चौहान और पायलट राकेश सुंदनारदिया ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद दोनों को जिला अस्पताल देवास में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार अहिल्याबाई की हालत चिंताजनक बनी हुई है और संभवतः उन्हें बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया जा सकता है।