देवास। अनुविभागीय दण्डाधिकारी टोंकखुर्द ने बताया कि पुलिस थाना टोंकखुर्द में जप्तशुदा कुल 27 वाहनों की नीलामी सार्वजनिक रूप से खुली बोली 13 मई को प्रातः 11:30 बजे से थाना परिसर टॉकखुर्द व चौकी टोंककला में की जायेगी। अधिक जानकारी न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग टोंकखुर्द में कार्यालयीन समय एवं थाना टोंकखुर्द में कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते हैं।
नीलामी की शर्ते
वाहन जहाँ है, जैसी स्थिति में है नीलाम किया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति नीलामी के पूर्व थाना टोंकखुर्द/चौकी टोंककलां में वाहन का अवलोकन कर सकता है। इच्छुक व्यक्ति नीलामी के पूर्व 2500 रूपये सुरक्षा राशि नगद जमा कराने पर ही नीलामी की बोली लगा सकेंगे। 25 पुलिस एक्ट के तहत् जप्त 04 वाहन में सुरक्षा राशी 500 जमा की जावेगी।अधिकतम बोली स्वीकार होने की दशा में सम्पूर्ण राशि तत्काल जमा कराना होगी। राशि जमा होने पर उसी दिन वाहन सफल बोलीदार को सुपुर्दगी में दिया जावेगा। तिम रूप से स्वीकृत बोली की राशि जमा नहीं करने पर सुरक्षा राशि जप्त की जाकर पुनः नीलामी की कार्यवाही की जावेगी।बोली स्वीकार करने अथवा नहीं करने का अधिकार सक्षम अधिकारी को रहेगा।
