Breaking
31 Dec 2025, Wed

प्रमुख पेंशनर्स ऐसोसिएशन ने विधायक गायत्रीराजे पवार से मुलाकात कर पेंशनर्स का एक सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

देवास। मध्यप्रदेश में प्रमुख पेंशनर्स ऐसोसिएशन जिला देवास व्दारा 27 मई को प्रदीप खरे जिलाध्यक्ष, हेमेन्द्र निगम (काकू) संरक्षक, राजेन्द्र देशमुख जिला संयोजक एवं दीपकसिंह कुशवाह जिला सचिव की अगुवाई में विधायक गायत्री राजे पवार को उनके निज आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। विधायक का संगठन की ओर से पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 परिशिष्ट 6 को विलोपित करने संबंधी एक सूत्रीय ज्ञापन का वाचन जिलाध्यक्ष प्रदीप खरे व्दारा किया जाकर विधायक को सौंपा गया। विधायक ने संगठन की तरफ से प्रदीप खरे जिलाध्यक्ष द्वारा रखी गए बातों को ध्यान पूर्वक सुना तथा उक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री को संज्ञान में लाने के लिए आज ही प्रेषित करने का आश्वासन दिया गया । चूंकि विधायक ने आज ही भोपाल के लिए प्रस्थान किया है। इस अवसर पर संगठन के सदस्यगण राघवेन्द्रप्रसाद तिवारी, चन्द्रशेखर निरखे, किशनकुमार कुरील, पुण्डरीकप्रसाद तिवारी, महेशप्रसाद टांक, शिवनारायण पंवार, मोहनलाल शर्मा, दिनेश श्रीवास्तव, सत्यनारायण नामदेव आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रमुख पेंशनर्स ऐसोसिएशन देवास के जिला सचिव दीपकसिंह कुशवाह ने दी।