Breaking
31 Dec 2025, Wed

बंदोबस्त को ठीक करने एवं पटवारी को हटाने के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवडा ने कलेक्टर देवास को दिए थे आदेश-

देवास ।आदेश पर कलेक्टर द्वारा आज तक नही हुआ अमल, नेवरी के ग्रामीण फिर पहुंचे जनसुनवाई बंदोबस्त में हुई गडबडी की सुधार को लेकर ग्राम नेवरी के समस्त कृषक एवं ग्रामीणजन वर्षों से परेशान हो रहे है, लेकिन उनकी सुनवाई नही हुई। ग्रामीणों ने दौरे के दौरान प्रभारी मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री जगदीश देवडा को भी आवेदन दिया था। श्री देवड़ा ने तुरंत पटवारी को हटाने एवं बंदोबस्त ठीक करने की बात कहीं थी, लेकिन ना तो बंदोबस्त ठीक हुआ ना ही पटवारी को हटाया। नेवरी के ग्रामीणजन मंगलवार को पुन: जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आवेदन लेकर पहुंचे और 15 वर्षों से ग्राम नेवरी पटवारी हल्का नंबर 6 में पदस्थ पटवारी को हटाने एवं प्रभारी मंत्री द्वारा मौखिक आदेश को अमल में हेतु आवेदन दिया। ग्रामीणों ने आवेदन में बताया कि प्रशासनिक पद पर पदस्थ पटवारी नरेंद्र सिंह सिसोदिया पिछले 15 वर्षों से पटवारी हल्का नंबर 06 नेवरी में ही सेवारत है। इनके कार्यकाल में ग्राम नेवरी का बंदोबस्त किया गया है जो कि कार्यालय में बैठकर लेन देन कर किया गया या जिसके कारण पूरे गांव का नक्शा त्रुटी पूर्ण हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि आज भी उनके कार्यालय में जमीन के सौदे और दलाली हो रही हैं। जिसको भी शासन अनदेखा कर रही है। आम किसान को त्रुटी पूर्ण नक्शा बात कर डराया जाता है तथा सीमांकन में भी बार-बार सीमा चिन्ह बदल दिए जाते हैं और मौका पंचनामा, नामांतरण, आदेश की नपती भी मनमानी तरीके से की जाती है, जिससे कृषक की भूमि महीनो सालों तक मूल वारिस के नाम नही हो पाती, जिससे जब भी फसल नुकसान का मुआवजा या राहत राशी शासन द्वारा किसान हित में दी जाती है वह उस किसान तक नहीं पहुंच पाती। उक्त सभी कार्य पटवारी अपने मन-माने ढंग से करता आ रहा है। साथ मे गांव नेवरी में कृषको के बीच ऐसा डर का माहोल बना दिया है कि पटवारी स्वयं कहते है की मेरा कोई बाल भी बाका नही कर सकता। मुख्यमंत्री से ऊपर तक मेरी पहुंच हैं हम ग्रामीणजन बार-बार पटवारी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे है, उसके बावजूद पटवारी वही जमा हुआ है और हमारी शिकायत को अनदेखा किया जा रहा है। कई बार ज्ञापन, आवेदन दे चुके है, लेकिन सुनवाई नही हुई। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत उप मुख्यमंत्री भी ज्ञापन दिया था। मंत्री जी ने मंच से घोषणा की थी कि मौजा पटवारी को तुरंत हटाया जाएगा, लेकिन उनके आदेश की अवहेलना हो रही है। इससे लगता हैं उपमुख्यमंत्री से भी बड़ा पद पटवारी का हैं ग्रामीणों ने कलेक्टर से शीघ्र ही पटवारी को हटाए जाने की मांग की है। इस दौरान गंगाराम जाट ,कन्हैयालाल पाटीदार, पवन जाट, रमाकांत गामी, पंकज पाटीदार,रमेश जाट, माखन पाटीदार, जगदीश वैष्णव,कैलाश, सालाग्राम, गणेश, प्रेमनारायण, रमेश, बाबूलाल, मांगीलाल, आत्माराम, महेश, राजेश, कमल, गणेशराम, श्रीराम, त्रिलोक, मुकेश, हुकम, रमेश सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।