Breaking
1 Jan 2026, Thu

बावड़ी में मिले गौवंश अवशेष, गायब हुई थी 3 गायें, ग्रामीणों में आक्रोश, आरोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

देवास। देवास जिले के ग्राम सिया में सोमवार को उस समय तनाव का माहौल बन गया जब गांव की एक बावड़ी में गौवंश के अवशेष मिलने की सूचना मिली। यह बावड़ी गांव में पीने के पानी का प्रमुख स्रोत है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने हिंदू संगठनों को सूचित किया और बड़ी संख्या में लोग बीएनपी थाना पहुंचे। वहां उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।