Breaking
31 Dec 2025, Wed

भगवान श्री गणेश जी की महाआरती कर छप्पन भोग लगाया

देवास। 4 सितंबर 2025 को सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई मुखर्जी नगर देवास में विराजित श्री गणेश जी की महाआरती की गई और 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया गया। मुख्य अतिथि देवास विधायक गायत्री राजे पंवार रहीं। साथ ही अजय गुप्ता विभाग संघ चालक देवास, कैलाश चंद्रावत प्रांत पर्यावरण गतिविधि प्रमुख, देवकृष्ण व्यास जिला प्रतिनिधि, भरत जी चौधरी विधायक प्रतिनिधि, पार्षद आलोक साहू, राहुल पंवार, पार्षद प्रतिनिधि श्री संजू ठाकुर के साथ ही अन्य गणमान्य अतिथियों मे राकेश दुबे मध्य क्षेत्र संयोजक संस्कृति बोध परियोजना, अरुण नरेंद्र सोनी अध्यक्ष, गुरुचरण वर्मा सचिव, डॉ. अश्विन दुबे सह सचिव, राजेश त्रिवेदी प्राचार्य, लखन चौहान प्रधानाचार्य मुखर्जी नगर, शैलेन्द्र उपाध्याय, सचिव विजयनगर, महेन्द्र सिसोदिया प्राचार्य विजय नगर, सुरेश पंवार प्राचार्य बालगढ़, अशोक जी शर्मा प्राचार्य विकास नगर सरस्वती विद्या मंदिर मुखर्जी नगर के प्राचार्य राजेश त्रिवेदी व लखन चौहान एवं नवीन सोलंकी आदि एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में अभिभावक बंधु भगिनी ने महा आरती में भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश जी त्रिवेदी ने अतिथियों का परिचय कराया, तथा छात्र संघ के भैया बहिनों ने अतिथियों का स्वागत किया।आरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया।