देवास। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण में शहरी क्षेत्र 140 के बीएलओ द्वारा शत प्रतिशत कार्य किया गया । मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में शहरी क्षेत्र के मतदान क्रमांक से 140 के बूथ लेवल ऑफिसर के द्वारा गणना पत्र को एवं डिजिटलाइजेशन के साथ प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया उक्त बीएलओ के उत्कृष्ट कार्य पर तहसीलदार सपना शर्मा पूजा भाटी के द्वारा उनका सम्मान किया गया। इसके अलावा सारे क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 140, 284, 145, 182, 55, 81, 57, 141, 138, 147, 143, 227, 146, 295, 269 के बीएलओ के द्वारा 70 प्रतिशत से ऊपर गणना पत्र एवं उनके डिजिटाइजेशन में उत्कृष्ट कार्य किया गया। आयुक्त दिलीप कुमार ने उक्त बीएलओ की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य भी लोग भी इन बीएलओ की मेहनत एवं लगन से प्रेरित होकर अपना कार्य तेज गति से करें।

