Breaking
31 Dec 2025, Wed

महापौर जनसुनवाई में शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से किये जाने के दिये निर्देश

देवास। बुधवार को आयोजित नगर निगम महापौर जनसुनवाई में निगम संबंधी सफाई कार्य, मार्ग निर्माण, नालियां व चेम्बर चोक होने आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र शहर के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों के नागरिकों द्वारा सौंपे गये। जिसमें सम्यक विहार कॉलोनी के मुख्य मार्ग के निर्माण हेतु कॉलोनी के रहवासियों द्वारा दिये गये आवेदन पत्र को महापौर द्वारा संबंधित विभाग की ओर कार्यवाही हेतु भेजा गया। इसी प्रकार वार्ड 4 मधुबन कॉलोनी में नाला बन्द होने, वार्ड 19 में गीता ड्रीम सिटी कॉलोनी के योगेश चौहान के द्वारा नाली का चेम्बर चोक होने , वार्ड 22 सर्वोदय नगर से उद्यान विभाग हेतु आवेदन पत्र क्षेत्र के नागरिकों द्वारा सौंपा गया। महापौर द्वारा इन नागरिकों की समस्याओं को सुना जाकर इनके द्वारा प्रस्तुत आवेदनों को संबंधित विभागों की ओर विभागीय कार्यवाही हेतु जनसुनवाई में उपस्थित संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देश जारी किये गये। जनसुनवाई में निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, जाकिर जाफरी, उपायुक्त वित्त दीपक पटेल, कार्यालय अधीक्षक अशोक देशमुख, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसौदिया, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, उपयंत्री दिनेश चौहान, पलक श्रीवास्तव, एनयूएलएम प्रभारी विशाल जगताप आदि उपस्थित रहे।