Breaking
31 Dec 2025, Wed

महामृत्युंजय’ भक्ति गीत हुआ रिलीज़, शिवभक्ति की अनोखी प्रस्तुति

देवास। “महामृत्युंजय” नामक एक अद्वितीय भक्ति गीत का विमोचन किया गया। इस गीत को लिखा, संगीतबद्ध और निर्देशित किया है शुभम पांचाल ने, जिन्होंने अपनी भावनात्मक और आध्यात्मिक दृष्टि से इसे एक अनूठा अनुभव बना दिया है। “महामृत्युंजय” गीत शिवजी की दिव्यता, शक्ति और तांत्रिक रहस्यों को उजागर करता है। इसकी शूटिंग एक शमशान घाट के रहस्यमयी और आध्यात्मिक वातावरण में की गई है, जो गीत के भाव को और भी गहरा बनाता है।इस भक्ति गीत में मुख्य भूमिका में हैं शिवानी राजपूत (शाजापुर), शुभम पांचाल, अज़हर खान और नीरज पटेल (देवास)। सभी कलाकारों ने अपने अभिनय में गहन श्रद्धा और समर्पण दिखाया है। वीडियो एडिटिंग अमन पंडित द्वारा की गई है, जबकि छायांकन (कैमरा वर्क) कुलदीप विश्वकर्मा और मनोज विश्वकर्मा ने संभाला है। इनकी मेहनत और रचनात्मकता ने वीडियो को जीवंत और प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया है। “महामृत्युंजय” यूट्यूब पर उपलब्ध है और जल्द ही जियो सावन, स्पॉटफाई, गाना.कॉम, एप्पल म्यूजिक जैसे सभी प्रमुख म्यूज़िक प्लेटफॉर्म्स पर भी सुना जा सकेगा।