Breaking
31 Dec 2025, Wed

महिला पटवारी पर जमीन नामांतरण के बदले रिश्वत मांगने का लगा आरोप, किसान ने जनसुनवाई में शिकायत

देवास। जिले के नापाखेड़ी गांव से भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है। गांव के किसान ईश्वर लाल पटेल ने महिला पटवारी पर जमीन के नामांतरण के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। किसान का कहना है कि वह कई बार पटवारी के पास अपने दस्तावेजों के साथ गया, लेकिन हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर उसे टाल दिया गया। पटवारी के कहने पर किसान नें नामांतरण के नाम पर 20 हजार रूपये नगद भी दिए है वंही पटवारी द्वारा 10 हजार रूपये की ओर मांग की जा रही है। किसान का आरोप है कि बिना रिश्वत दिए नामांतरण की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई जा रही है।ग्रामीणों ने भी इस तरह की भ्रष्ट व्यवस्था पर नाराजगी जताई है और जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। अब देखना होगा कि इस मामले में प्रशासन क्या कदम उठाता है और क्या दोषियों पर कार्रवाई होती है या नहीं।वर्जन…वहीं इस मामले में पटवारी सोनू चौकसे नें कहा की सारे आरोप निराधार है मैंने कोई रिश्वत नहीं मांगी है ओर न ही पैसे लिए है। तकनीकी समस्या के चलते किसान का काम नहीं हो पा रहा है. जल्द की समस्या का समाधान किया जायेगा।