सोनकच्छ। शुक्रवार को प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन सोनकच्छ द्वारा समीपस्थ ग्राम आमगुराड़िया स्थित पहाड़ी पर माँ बिजासनी माता मंदिर प्रांगण में पौधारोपण व नवीन सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश मालवीय थे। विशेष अतिथि कमलचन्द पाटनी, समाजसेवी सौभागसिंह ठाकुर व देवीलाल जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष प्रहलादसिंह बिजोनिया ने की। सर्वप्रथम समस्त अतिथियों व सदस्यों द्वारा माँ बिजासनी माता जी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। संघ के सदस्यों द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा मंदिर प्रांगण व आसपास की जगहों में छायादार पौधे जिसमें शीशम, गुलमोहर, पारस पीपल, नीम आदि के पौधे लगाए गए। माता जी के दर्शन हेतु दूर दराज से आने वाले श्रद्वालुगणों के बैठने हेतु एसबीआई बैंक की ओर से दो सीमेन्ट की बेन्च, प्रोग्रसिव पेंशनर संघ द्वारा एक बेन्स एवं समाजसेवी सौभागसिंह ठाकुर द्वारा एक बेन्च लगाने की घोषणा की गई। गत दिवस विभिन्न शासकीय विभागों से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी जिसमें शिवनारायण शर्मा, कमलसिंह मालवीय, केशरसिंह जायसवाल, गोकुलचन्द करवाड़िया एवं जीवनसिंह ठाकुर को सौभागसिंह ठाकुर द्वारा पुष्पहार पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर संघ की सदस्यता ग्रहण करवाई गई। इस अवसर पर सचिव रमेशचन्द्र शर्मा, अनोखीलाल मालवीय, ओमप्रकाश यादव, रमेशचन्द्र सोनी, राजेन्द्रसिंह गौड़, लखनलाल पाठक, अशोसिंह सोलंकी, कमलकिशोर गुप्ता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में गत दिवस दिवंगत हुए संघ सदस्य बालकृष्ण शर्मा एवं अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में दिवंगतों को श्रद्वांजली दी गई। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र कुमार गुप्ता व आभार गोवर्धनलाल शर्मा ने माना।
माँ बिजासनी माता मंदिर पर श्रद्वालुगणों हेतु सीमेन्ट की बेन्च देने की हुई घोषणाकार्यक्रम में पौधारोपण व सदस्यता ग्रहण समारोह सम्पन्न

