Breaking
1 Jan 2026, Thu

माँ भगवती की नौ दिवसीय आराधना के लिए ब्रह्माणी युवा क्लब ने किया भूमिपूजन


देवास। ब्रह्माणी युवा क्लब द्वारा नौ दिवसीय माँ भगवती की स्थापना हेतु 1 सितम्बर, सोमवार को ए सेक्टर कालानी बाग श्याम वाटिका में विधि-विधान पूर्वक एवं ध्वज पताका फहराते हुए भूमि पूजन किया गया। क्लब के अध्यक्ष आशीष मजूमदार ने बताया कि भूमि पूजन क्लब संवरक्षक एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, किशन चौहान, ऋषभ यादव, राजवर्धन यादव, विधान अग्रवाल, ध्रुव खत्री, अक्षत चौहान, अमन कश्यप, हिमांशु अहिरवार, युवराज, तनिष्क चौहान, भौमिक सोनी, विशाल परमार, शुभम परमार, लोकेश गौड़, कान्हा खत्री, राज चौहान सहित क्लब के सदस्यों द्वारा सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष ने बताया कि क्लब का यह 19वां वर्ष है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रि महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए 22 सितम्बर से प्रतिदिन रात्रि 8 बजे माता की महाआरती पश्चात नि:शुल्क ओपन गरबा महोत्सव के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस वर्ष आकर्षण का केन्द्र भव्य माँ दुर्गा का पाण्डाल, माँ की प्रतिमा एवं विद्युत सज्जा रहेगी। क्लब ने शहर के समस्त श्रद्धालु भक्तों से होने वाले भव्य आयोजन एवं गरबा महोत्सव में भाग लेने की अपील की है।