Breaking
1 Jan 2026, Thu

माता टेकरी मंदिर की दान पेटियों से निकली आस्था की दौलत- शारदीय नवरात्रि के बाद दान पेटियों की गिनती में सामने आई श्रद्धालुओं की भक्ति और भेंट

देवास। देश का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल, शारदीय नवरात्र के बाद एक बार फिर श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति का साक्षी बना। शनिवार को यहाँ स्थित प्रसिद्ध माता टेकरी के दोनों मंदिरों की लगभग 21 दानपेटियाँ खोली गईं। ये दानपेटियाँ शारदीय नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा माता को अर्पित दान, भेंट और मन्नतों से भर गई थीं। दानपेटियों की गिनती का कार्य प्रशासन द्वारा पूरी पारदर्शिता और सुरक्षा के साथ किया जा रहा है। इस कार्य में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के 100 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल किए गए हैं, ताकि प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सके। प्रारंभिक गिनती में दानपेटियों से भारी मात्रा में भारतीय मुद्रा प्राप्त हुई है। इसके अलावा, चांदी के आभूषण भी मिले हैं, जो श्रद्धालु माता को भेंट स्वरूप अर्पित करते हैं। विशेष बात यह रही कि इस बार भी दानपेटियों से विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई है। इनमें सिंगापुर, नेपाल और सऊदी अरब के नोट शामिल हैं। यह इस बात का संकेत है कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी देवास की माता टेकरी में गहरी आस्था रखते हैं। दानपेटियों से केवल मुद्रा और आभूषण ही नहीं निकले, बल्कि श्रद्धालुओं द्वारा लिखी गई मनोकामना की पर्चियां और पत्र भी मिले हैं। इन पर्चियों में भक्तों ने अपने जीवन से जुड़ी कठिनाइयों, इच्छाओं और समस्याओं का समाधान माँ से माँगा है। कुछ भक्तों ने अपने गंभीर रोगों से मुक्ति, रोजगार, विवाह, संतान सुख, आदि के लिए माता को पत्र लिखकर प्रार्थना की है। यह नजारा माता के प्रति गहरी श्रद्धा और भरोसे को दर्शाता है। दानपेटियों में मिली मुद्राएं, आभूषण, विदेशी नोट और मनोकामनाओं से भरी पर्चियां यह सिद्ध करती हैं कि लोगों के दिलों में माता टेकरी के प्रति कितनी गहरी आस्था है।