Breaking
31 Dec 2025, Wed

मालवी सेन समाज का दीपावली मिलन और अन्नकुट

13 नवम्बर कोदेवास। मालवी सेन समाज धर्मशाला ट्रस्ट द्वारा 13 नवंबर, गुरुवार को दीपावली मिलन समारोह और अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है। अध्यक्ष अशोक वर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम समाजिक एकता, परंपराओं और साथ की मिठास का सुंदर संगम बनेगा। एबी रोड, बस स्टैंड के पास स्थित सेन धर्मशाला में शाम 5 बजे से शुरू होने वाले इस आयोजन में मिलन समारोह और सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें समाज के विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा। इसके पश्चात रात 8 बजे से विशाल अन्नकूट और प्रीतिभोज शुरू होगा। समाज के स्वामी योगेंद्र भारती, ट्रस्टीय सचिव कचरूलाल वर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक चौहान, उपाध्यक्ष महेश बोडाने, हेमंत वर्मा, समाजसेवी जीतु चौहान आदि मालवी सेन समाज जनों से सपरिवार उपस्थित होकर इस आनंदमयी अवसर को सफल बनाने की अपील की है।