Breaking
30 Dec 2025, Tue

यूसीमास कालानीबाग के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर रचा इतिहास, हैदराबाद में देवास का बढ़ाया मान

 – राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दैविक दुबे बने फर्स्ट रनर-अप, हर्षिल दुबे ने पाई मेरिट पोजिशन

देवास शहर के कालानीबाग स्थित यूसीमास सेंटर के दो होनहार छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर देवास और मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। दैविक दुबे ने प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप ट्रॉफी अपने नाम की, वहीं हर्षिल दुबे ने मेरिट पोजिशन प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। यह उपलब्धि 16 अगस्त 2025 को हैदराबाद स्थित जिएमसी बाल योगी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित यूसीमास की 24वीं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हासिल की गई। प्रतियोगिता में देशभर के 30 राज्यों से 3500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता का परिणाम 17 अगस्त को घोषित हुआ, जिसमें देवास के इन दोनों छात्रों ने न केवल यूसीमैस संस्था, बल्कि अपने माता-पिता, शिक्षकों और पूरे शहर को गर्वित किया। इन विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए पिछले दो महीनों तक नियमित रूप से अभ्यास किया। कठिन परिश्रम, लगन और आत्म-विश्वास से लैस इन दोनों बच्चों की सफलता यह प्रमाणित करती है कि सही दिशा और सतत प्रयास से कोई भी लक्ष्य दूर नहीं। यूसीमास कालानीबाग सेंटर की संचालिका सोनल अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है और भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छूने की कामना की है।