देवास। मध्यप्रदेश वूशु संघ के कोषाध्यक्ष व जिला वुशु संघ देवास के सचिव विजेंद्र खरसोदिया (एनआयएस) ने बताया कि खेल एवं कल्याण विभाग के बैडमिंटन हॉल में 1-3 मई तक रानीताल स्टेडियम, जबलपुर में 24वी राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 400 खिलाडि़यों ने भाग लिया।
सचिव विजेंद्र खरसोदिया ने बताया कि देवास जिला टीम कोच अजय कुम्भकार व टीम मैनेजर वेदांत खरसोदिया के नेतृत्व में देवास की वूशु टीम ने ने 3 स्वर्ण, 5 रजत व 6 कांस्य पदक हासिल कर जीत का ऐतिहासिक परचम लहराया। इस प्रतियोगिता के ताऊलू इवेंट में निवेदिता खरसोदिया व इशिका मरमट ने स्वर्ण पदक व सानंदा (फाइट इवेंट) में ऋषिका जाट ने स्वर्ण पदक, हिमांशु लाड़ , उर्मिला पाटीदार, श्रद्धा पाटीदार, मोहित खरसोदिया ने रजत पदक, चेष्ठा अजमेरा, पलक पाटीदार, आदित्य मंगरोलिया, पूर्वा लाड़, तनीषा रलोती, विपिन खरसोदिया ने कांस्य पदक जीता साथ ही समर सेन व हर्ष अजमेरा का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
अजय कुम्भकार, वेदांत खरसोदिया व शालू जाटवा ने राज्य स्तरीय वूशु रेफरी सेमिनार में ए ग्रेड प्राप्त किया। व चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। संस्था की इस उपलब्धि पर देवास विधायक गायत्री राजे पवार, हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, हाटपीपल्या थाना प्रभारी सुजावल जग्गा, प्रीतम सोलंकी, रोहिणी कलम, प्रेम परमार, रजनीश साहू, वैदेही शर्मा, रश्मि कलम, रेणुका कलम, मनोज मालवीय, ऋषभ त्रिवेदी, अनिकेत चौधरी जितेंद्र पाटीदार, गंगाराम पाटीदार, नीरज पाटीदार, भादर पाटीदार, जितेंद्र कुम्भकार, आकाश कुम्भकार, शिवम शर्मा, कृष्णपाल सेंधव, ने शुभकामनाएं दी।

