देवास। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा विधायक महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के साथ नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले की बैठक ली गई जिसमें वर्षाकाल में बड़े नालों की की सफाई, जल जमाव वाले क्षेत्रों के चिन्हांकन करने साथ ही मुख्य मार्गों की व्यापक सफाई करने की कार्य योजना बनाने के निर्देश जारी किये गये। आयुक्त ने बैठक में निर्देश दिये कि बड़े नालों की सफाई व्यापक रूप से कर इससे निकलने वाले गाद को भी शीघ्र उठाया जावे। तथा शहर में तीन बत्ती क्षेत्र,बस स्टेण्ड, मुक्धिाम व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जल जमाव की स्थिति नहीं बनने पाये। बड़े नालों की सफाई में सुरक्षा उपकरणों के साथ ही संसाधनों में जेसीबी आदि लगायें। निगम द्वारा इस कार्य हेतु 50 कर्मचारियों का विशेष दल बनाया जायेगा। छोटे नालों एवं नालियों में जहां मरम्मत की आवश्यकता है वहां मरम्मत करें। बैठक में खेड़ापति मंदिर के सम्मुख गंदगी पाई जाने जिससे कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होने पर क्षेत्र के दरोगा राजकुमार कल्याणे, स्वच्छता निरीक्षक विजय सांगते एवं सहा. स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवांर के 7-7 दिवस के वेतन को रोका गया तथा भविष्य में सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाई जाने पर विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित करने के सख्त चेतावनी भी दी गई। बैठक में निगम उपायुक्त वित्त दीपक पटेल, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसौदिया, सहा. यंत्री जगदीश वर्मा, उपयंत्री दिनेश चौहान एवं उपयंत्री, सहा.स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

