देवास। सुभाष चौक सराफा बाजार के व्यापारी इन दिनों भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। व्यापारियों ने कलेक्टर देवास को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि हर त्यौहार चाहे होली, दिवाली, गणेश उत्सव या माताजी का पर्व हो उनकी दुकानों और मकानों के सामने बड़े-बड़े तकत, ठेले और अवैध दुकानें लगाकर रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया जाता है। व्यापारियों का कहना है कि जब वे इन अवैध दुकानों का विरोध करते हैं तो दादागिरी और धमकियां दी जाती हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे उनकी परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। व्यापारियों ने बताया कि वे संपत्ति कर, जलकर और आयकर नियमित रूप से भरते हैं, फिर भी अपनी दुकानों के सामने वाहन पार्क करने तक की जगह नहीं मिलती। अवैध दुकानों के कारण गुंडागर्दी, भीड़भाड़ और अव्यवस्था बढ़ रही है, जिससे व्यापार और पारिवारिक जीवन दोनों प्रभावित हो रहे हैं। व्यापारियों ने प्रशासन से तुरंत अवैध ठेलों और दुकानों को हटाने की मांग की है ताकि दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों पर व्यापार सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री भोपाल, नगर निगम आयुक्त देवास और सिटी कोतवाली देवास को भी भेजी गई है।
वर्षो से त्योहारों पर अवैध ठेलों व दुकानों की मनमानी से सराफा व्यापारी, प्रशासन मौन- अवैध ठेले व दुकानों से रास्ते हुए बंद, व्यापार ठप, सुभाष चौक सराफा बाजार के व्यापारियों का आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

