देवास। वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जन्मोत्सव के अवसर पर हिन्दू एकता संकल्प सभा एवं शौर्य यात्रा का आयोजन 24 अगस्त 2025, रविवार को देवास के सयाजी द्वार पर किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा। विशेष अतिथि के रूप में गायत्रीराजे पवार (विधायक, देवास) एवं श्री रायसिंह सेंधव (जिलाध्यक्ष, देवास) उपस्थित रहेंगे। मुख्य अतिथियों में लोधी रामगोपालसिंह राजपूत (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय लोधी लोधा समाज), प्रीतमसिंह जी लोधी (विधायक, पिछोर विधानसभा), मोहितराम जी पाठक (मुख्य वक्ता एवं कथावाचक, सिहोर वाले) तथा अशोक जी वर्मा (प्रदेश अध्यक्ष, लोधी समाज), महेंद्र सिंह लोधी, गजानन सिंह लोधी शामिल होंगे। आयोजन समिति में नारायणसिंह जी लोधी (सरपंच, राघौगढ़), मिश्रीलाल जी लोधी (जिला अध्यक्ष, लोधी समाज), लोधी रमेश जी कौशल (प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष, लोधी समाज), मुरारीलाल जी लोधी (प्रदेश मंत्री, लोधी समाज) एवं पिन्टू लोधी (युवा जिला अध्यक्ष, लोधी समाज) सक्रिय रूप से तैयारियों में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम का आयोजन वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जन्मोत्सव समारोह समिति एवं समस्त लोधी समाज देवास द्वारा किया जा रहा है। उक्त आयोजन में भंवरा, मक्सी, टोंक, छावनी राघौगढ़, नेवरी, लालाखेड़ी बरौली, कजलीवन सहित प्रदेशभर से समाजजन शामिल होंगे। समिति ने समाज के समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक अवसर को सफल बनाने का आह्वान किया है।

