देवास। गुरु तेगबहादुर साहिब, भाई मतिदास जी, भाई सतिदास जी और भाई दयाला जी की धर्म की स्वतंत्रता, मानवीय मूल्यों, आदर्शों तथा भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए दी गई अद्वितीय शहादत को नमन करते हुए 350वीं शहादत शताब्दी के उपलक्ष्य में “बच्चों का कवि दरबार” गुरुद्वारा गुरु तेगबहादुर साहिब, स्टेशन रोड पर दशमेश खालसा सेवा जत्था द्वारा आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 50 बच्चों ने भाग लेकर गुरुबाणी पाठ, शब्द-कीर्तन और वीर रस से ओत-प्रोत कविताओं का प्रभावी वाचन किया। इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और शील्ड प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अवतार सिंह सलूजा रहे, जबकि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान परमजीत सिंह छाबड़ा विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में हरमीत सिंह जुनेजा, रजिन्द्र सिंह छाबड़ा, मनप्रीत सिंह जुनेजा और ज्ञानी राजवीर सिंह खालसा का विशेष सहयोग रहा। अंत में आभार संमीत सिंह खनुजा द्वारा व्यक्त किया गया।

