Breaking
31 Dec 2025, Wed

श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा 30 जून को निकलेगी

देवास। अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) देवास द्वारा श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा का आयोजन 30 जून 2025, सोमवार को किया जाएगा। यह यात्रा दोपहर 3 बजे रामेश्वर धाम मंदिर, राम नगर, ए.बी. रोड, देवास से प्रारंभ होगी। इंस्कॉन देवास के प्रमुख आनंदमय प्रभु ने बताया कि रथ यात्रा का आयोजन परम पूज्य गुरुदेव श्री महात्मा प्रभु जी के सानिध्य में एवं श्री प्राणेश्वर दास प्रभु जी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य भगवान श्री जगन्नाथ जी की महिमा का प्रचार-प्रसार करना एवं समाज को आध्यात्मिकता की ओर प्रेरित करना है। यात्रा का मार्ग रामेश्वर धाम मंदिर से प्रारंभ होकर सयाजी द्वार, तहसील चौराहा, नॉवेल्टी चौराहा, सुभाष चौक, जनता बैंक चौराहा, शालिनी रोड, तुकोगंज रोड होते हुए अग्रवाल धर्मशाला पहुंचकर संपन्न होगी। रथ यात्रा के साथ-साथ सुंदर भक्ति संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटिका, बच्चों की गतिविधियाँ, पुस्तक स्टॉल आदि भी आयोजित किए जाएंगे। समापन स्थल बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ उद्बोधन होगा। साथ ही भक्तों के लिए प्रसादी एवं भोजन की भी व्यवस्था रहेगी। इस्कॉन देवास द्वारा समस्त नगरवासियों एवं श्रद्धालु भक्तों से इस दिव्य रथ यात्रा में सपरिवार पधारने की हार्दिक अपील की है।