देवास। श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव 2025 के उपलक्ष्य में इस वर्ष शहर में श्रद्धा और उत्साह का अनूठा वातावरण देखने को मिलेगा। जिसकी तैयारियां जोरो से चल रही है। दिनांक 12 दिसंबर, शुक्रवार की प्रातः बेला में सुबह 5 बजे श्री खेड़ापति सरकार अपने भक्तों को प्रभात फेरी के रूप में दर्शन देने हेतु नगर भ्रमण पर निकलेंगे। प्रातः काल की मधुर भक्ति-लहरों के बीच होने वाला यह दिव्य दर्शन शहरवासियों के लिए एक विशेष आध्यात्मिक अनुभव होगा।
महोत्सव का मुख्य आकर्षण मनमोहक बाबा का अलौकिक श्रृंगार होगा , मंदिर कीआकर्षक विद्युत सज्जा , बाबा को अर्पित होने वाला 21,000 लड्डुओं का भव्य महाभोग । ध्वजा के साथ निकलने वाली भव्य प्रभात फेरी एवं ढोल-ताशों, बैंड , भजन मंडलियों एवं विभिन्न झांकियों की आकर्षक प्रस्तुति रहेगी। पूरे नगर में प्रभु भक्ति और उत्साह से भरी प्रभात फेरी का स्वागत विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा और दीप सज्जा के साथ किया जाएगा। स्थानीय श्रद्धालुओं और भक्त मंडलों द्वारा विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं। सांयकाल रात्रि 8:30 बजे बाबा की महाआरती का आयोजन होगा। यह जानकारी श्री खेड़ापति रामायण मंडल के संचालक श्री हरिनारायण विजयवर्गीय, दीपीत पांचाल, तथा रामायण मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा दी गई। मंडल ने सभी नगरवासियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पावन महोत्सव को सफल बनाएं।

