Breaking
1 Jan 2026, Thu

सांसद सोलंकी ने किया ‘चन्दन’ की पुस्तक का विमोचन‘एक काजलयी यात्रा’ में लिखा गया है श्री चन्दन का जीवन वृत्तांत

देवास। गुरुवार को कलागुरु राजकुमार ‘चन्दन’ के जीवन वृत्तांत पर आधारित पुस्तक का सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी ने विमोचन किया। साधना कुंज पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक राजकुमार चन्दन : ‘एक काजलयी यात्रा’ में श्री चन्दन के जीवन संस्मरण, उनकी कला यात्रा, उपलब्धियां तथा विश्व रिकॉर्ड आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है। इस पुस्तक का लेखन, सम्पादन और प्रकाशन ओमप्रकाश नवगोत्री ने किया है। गुरुवार को सांसद श्री सोलंकी ने सांसद कार्यालय पर आयोजित समारोह में पुस्तक का विमोचन किया। पश्चात श्री नवगोत्री ने पुस्तक श्री चन्दन को सौंपी। सांसद श्री सोलंकी ने श्री चन्दन की पुस्तक की प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित ही श्री चन्दन के जीवन पर आधारित यह पुस्तक कुछ सीखने और युवाओं का मार्ग प्रशस्त करने में सहायक सिद्ध होगी। साथ ही श्री सोलंकी ने श्री चन्दन का चुनरी ओढ़ाकर तथा मिठाई खिलाकर अभिनन्दन भी किया। इस अवसर पर श्री चन्दन के साथ प्रकाशक ओमप्रकाश नवगोत्री, अशोक शर्मा, धर्मेन्द्र पिपलोदिया, विशाल जलोरे सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। ज्ञात रहे इसके पूर्व श्री चन्दन की जल रंगोली पर आधारित हिन्दी व अंग्रेजी की दो पुस्तकों का विमोचन पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया था। उक्त जानकारी विशाल जलोरे ने दी।