Breaking
31 Dec 2025, Wed

सेवानिवृत्ति के अवसर पर मोठिया को सम्मानपूर्वक दी गई विदाई सोनकच्छ

सोनकच्छ। रविवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय गुराडिया रूपा में कार्यरत शिक्षक हेमराज मोठिया अपनी 38 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर गुराडिया रूपा माँ बिजासनी माता मंदिर के परिसर में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षक श्री अमरसिंह फ़गवा थे। अध्यक्षता संकुल प्राचार्य श्रीमती नैना पाठक ने की। विशेष अतिथि प्रहलादसिंह बिजोनिया, सरपंच तेजसिंह सेंधव, पूर्व सरपंच बलवानसिंह सेंधव और समाजसेवी सोभागसिंह ठाकुर, विक्रमसिंह सोलंकी थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने माँ सरस्वती जी का पूजन अर्चन किया तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । अतिथियों का स्वागत जीवनसिंह अंसल, बहादुरसिंह सोलंकी, महेंद्रसिंह सोलंकी, अजय चंदेल, महेश पाटीदार ने किया। विद्यालय परिवार द्वारा मोठिया को शॉल श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत साथियों ने भी मोठिया का शॉल-श्रीफल और सांफा भेंट कर सम्मान किया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में शिक्षक मोठया के 38 वर्षीय सेवा काल की प्रशंसा की जिसमें 25 वर्ष उन्होंने गुराडिया रूप में ही सेवाएें दी। इस अवसर पर जन शिक्षा केंद्र के शिक्षकसाथी, ग्रामीणजन और परिवारजन उपस्थित थे। अभिनंदन पत्र का वाचन एवं कार्यक्रम का संचालन शिक्षक फारुक खान ने किया। अंत में आभार श्रीमती सुनीता चक्रवर्ती ने व्यक्त किया। सह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।