Breaking
31 Dec 2025, Wed

स्वास्थ्य शिविर व चित्रकला प्रतियोगिता से एचआईवी से बचाव की दी जानकारी

देवास। एडवांस इनफॉर्मेशन मैनेजमेंट सोसायटी द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर अनिराज कंपनी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देश एवं जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बैक और जिला नोडल अधिकारी डॉ. अमरीन शेख के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों और श्रमिकों को एचआईवी/एड्स एक्ट की गंभीरता समझाते हुए इससे बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई। साथ ही एसटीआई, टीबी एवं एचआईवी/एड्स एक्ट-2017 के बारे में भी विस्तार से समझाया गया। कार्यक्रम में सभी उपस्थित कर्मचारियों को रेड रिबन पहनाकर जागरूकता का प्रतीक बनाया गया। एचआईवी और सिफलिस की नि:शुल्क जांच एवं उपचार से संबंधित जानकारी साझा की गई तथा आईसीटीसी केंद्र के माध्यम से जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया गया। कंपनी परिसर में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की रचनात्मकता को सराहा गया और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में कंपनी की ओर से सुपरवाइजर संकल्प सर, स्टाफ और कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं संस्था की ओर से परियोजना प्रबंधक सैय्यद तस्कीन अली, एम एंड ई स्टाफ आशीष सोनी, इम्तियाज, अजय और सुफियान की सक्रिय भागीदारी रही l