Breaking
31 Dec 2025, Wed

हवा-आंधी व तेज बारीश में उजडा आशियाना, 60 परिवार बच्चों सहित हो रहे परेशान


देवास।
 बेमौसम हवा-आंधी व बारीश से हर कोई परेशान है। जिले के सभी क्षेत्रों में आंधी-बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। कई क्षेत्रों में गरीबों का आशियाना उजड़ गया। अखिल भारतीय घुम्मकड जनजाति नाथ समाज जिलाध्यक्ष भगवान सिंह नाथ ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में तेज गति से चली हवा-आंधी व कुछ देर बाद हुई बारीश से नागदा सात खोरी वर्षो से निवास कर रहे 60 घुम्मकड जाति के परिवारों का आशियाना पुरी तरह से उजड गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों सहित इधर-उधर भटकने को मजबूर है। श्री नाथ ने कहा कि पट्टे की मांग को लेकर अब तक 50 बार आवेदन दे चुके है, लेकिन हमे पट्टा नही मिला है। हालहीं में हुई बेमौसम बारीश ने हमारा आशियाना उजाड दिया। सभी झुग्गीवासी मेहनत, मजदूरी करके अपना परिवार चलाते है और ऐसे में एक दम तेज हवा-आंधी से झोपडियों का उजड जाना चिंता का विषय बन चुका है। पानी से सभी दूर कीचड मच गया है, बिजली गुल है और पानी व ठण्डी हवा बच्चों व लोगों का कप कपा रही है। ऐसे में रात में जानवरों के काटने का भी डर रहता है। इस प्रकार की समस्या हमें हर बारीश में झेलना पडती है। पीडित घुमक्कड़ नाथ जाति के लोगों ने मांग की है कि शासन-प्रशासन, स्थानीय जन प्रतिनिधि शीघ्र अतिशीघ्र मौके का निरीक्षण कर हमारी समस्या का निदान करे। साथ ही पक्की जगह व जमीन दे, जिससे हम लोन लेकर रहने लायक पक्के मकान बना सके।