Breaking
31 Dec 2025, Wed

हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी को मिला अमेरिका में भारत का प्रतिनिधित्व करने का गौरव

देवास। हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज चौधरी को अमेरिका के बोस्टन शहर में आयोजित होने जा रहे नेशनल कांफ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेटर्स (एनसीएसएल) के वैश्विक सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 4 से 6 अगस्त, 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें दुनियाभर से 6000 से अधिक विधायक भाग लेंगे।इस वर्ष भारत से 24 राज्यों और 21 राजनीतिक दलों के लगभग 130 विधायकों को इस सम्मेलन में भाग लेने का अवसर मिला है। मध्यप्रदेश से मात्र विधायक मनोज चौधरी को ही प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है, जो प्रदेश के लिए अत्यंत गर्व की बात है। विधायक चौधरी 7 अगस्त से 22 अगस्त तक अमेरिका और कनाडा के विभिन्न शहरों का अध्ययन भ्रमण भी करेंगे। इस दौरान वे न्यू जर्सी स्थित स्वामीनारायण मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, व्हाइट हाउस, नैशविले में आयोजित इंडिया डे परेड, नियाग्रा फॉल्स, टोरंटो और मॉन्ट्रियल सहित कई स्थलों का दौरा करेंगे। अपने अमेरिका दौरे को लेकर विधायक चौधरी ने कहा कि, “यह मेरे लिए न केवल एक सीखने का अवसर है, बल्कि एक ऐसा मंच भी है जहां मैं अपने क्षेत्र, राज्य और देश की आवाज़ को वैश्विक स्तर पर रख सकूंगा। सम्मेलन के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल डेमोक्रेसी, साइबर सिक्योरिटी और नीति नवाचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर वैश्विक नेताओं से संवाद का अवसर मिलेगा।” उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी क्षेत्रवासियों, सहयोगियों और शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया है और आशा जताई है कि इस ऐतिहासिक यात्रा से अर्जित अनुभवों का लाभ वे अपने क्षेत्र के विकास में उपयोग कर सकेंगे।