देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कालानी बाग सेंटर द्वारा जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी के सानिध्य में जिला जेल में कैदी भाइयों के बीच रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। सभी कैदी भाइयों को ब्रह्माकुमारी बहनों ने रक्षा सूत्र बांधा। ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने कैदी भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षाबंधन का मतलब है पवित्रता और सुरक्षा का बंधन। हमारे भीतर देवीय और आसुरी गुण विद्यमान रहते हैं। जब हम राखी बांधते हैं यानी नकारात्मकता पर विजय। जब हम स्वयं निर्विकार और पवित्र बनने के लिए सच्चे मन से प्रयास करेंगे और अपने जीवन को दिव्या गुणों से परिपूर्ण करेंगे तो हमारी जीवन यात्रा सुगम हो जाएगी। अपने जीवन में व्याप्त बुराइयों, अहंकार ईर्ष्या व द्वेष भावना का त्यागकर जीवन को सद्मार्ग पर ले जाए। हमे अपनी बुराइयों का त्याग कर परमात्मा का रक्षा सूत्र बांधकर जीवन सुखमय बनाना है। हम जो रक्षा सूत्र बांध रहे हैं यह हर किसी के नसीब में नहीं होता है। यह परमात्मा का रक्षा सूत्र है। रक्षाबंधन अर्थात भाई को राखी बांधकर बहन रक्षा का वचन लेती है। जब हमारे अंदर काम, क्रोध, लोभ, मोह, ईर्ष्या आ जाती है तो इनके वशीभूत होकर मनुष्य बुरे कर्म कर बैठता है। फिर हमारे पास परमात्मा के सिवा कुछ और नहीं रह जाता है। बुराइयों को छोड़े बिना जीवन को सुखमय नहीं बनाया जा सकता। दीदी ने सभी कैदी भाइयों को हिंसा मुक्त जीवन जीने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे एवं उप जेल अधीक्षक अनिल दुबे थे। जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे व श्री दुबे ने ने सभी को राखी की शुभकामनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी अपुलश्री दीदी,ज्योति दीदी,इंद्रा दीदी, हेमा वर्मा बहन सुनीता बहन शकुंतला बहन एकता बहन,, बंसीलाल राठौर भाई अफजल भाई सहित संस्था से जुड़े भाई बहन उपस्थित l

