Breaking
1 Jan 2026, Thu

अस्मिता रग्बी लीग का पुरस्कार वितरण के साथ समापन

देवास। देवास जिला रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित अस्मिता रग्बी लीग का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन – मध्य प्रदेश के महासचिव अबरार एहमद शेख ने बताया कि श्रीमंत तुकोजी राव पावर स्टेडियम भोपाल रोड देवास में अस्मिता रग्बी लीग में सब- जुनियर बालिका की 9 टीम, जुनियर बालिका की 6 टीम और सिनियर महिला की 6 टीम सहित कुल 21 टीमों ने भाग लिया था जिसका समापन देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । अन्य अतिथियों में पार्षद धर्मेंद्र सिंह बैस, पार्षद गणेश पटेल, पार्षद मुस्तफा एहमद, पूर्व पार्षद अर्जुन यादव, पूर्व सचिव गुरुसिंघ सभा देवास गुरचरण सलूजा उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा विजेता टीमों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की गई । रिमझिम बारिश के बीच हुए कड़े मुकाबलों में सब जूनियर मे प्रथम रतलाम, द्वितीय शाजापुर तृतीय महाराणा प्रताप एकेडमी मंदसौर की टीम रही। जूनियर में प्रथम सैंडी एकेडमी, देवास द्वितीय महाराणा प्रताप एकेडमी मंदसौर तृतीय शाजापुर की टीम रही। सीनियर में प्रथम शाजापुर द्वितीय इंदौर रग्बी तृतीय शाजापुर कॉर्पोरेशन की टीम रही। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश यादव ने किया एवं आभार संदीप जाधव ने माना। अतिथियों का स्वागत सूरज वामनिया, सुमित शर्मा, निखिल सिंह महर, अर्जुन पाटीदार, अमित कुमार, जेनुल आबेदीन, सुनील मालवीय , विशाल सिंह, उदय भावसार, लखन योगी, आकाश चौहान, हर्ष प्रजापत, आयुष योगी ने किया।