Breaking
1 Jan 2026, Thu

गौतम नगर में महाआरती और भव्य भजन संध्या 3 को


देवास। 
श्री बालाजी सेवा समिति, गौतम नगर द्वारा भव्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। समिति के जगदीश गोयल एवं अवधेश शास्त्री ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत महाआरती एवं भव्य भजन संध्या का आयोजन 3 सितम्बर 2025 को किया जाएगा। इस अवसर पर छप्पन भोग भी अर्पित किया जाएगा। महाआरती का आयोजन रात 8.30 बजे होगा, जिसके बाद रात 9 बजे से भजन संध्या का शुभारंभ होगा। भजन गायक युवराज धाकड़ अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों को भक्ति रस में डुबोएंगे। यह आयोजन गौतम नगर, मेन रोड स्थित श्री राम टेंट के पास होगा। समिति ने सभी भक्तजनों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।