देवास। शनिवार सुबह मक्सी रोड बायपास पर एक सडक़ हादसे में 60 वर्षीय किसान की जान चली गई। बागली तहसील के तिस्सी गांव निवासी कैलाश चंद्र पाटीदार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के वक्त वह अपनी पत्नी को मायके छोडक़र बाइक से गांव लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मक्सी बायपास पर पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे कैलाश पाटीदार सडक़ पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने घायल को बचाने के लिए सीपीआर दिया, लेकिन सिर और पैर में गहरी चोट लगने के कारण कैलाश पाटीदार को नहीं बचाया जा सका। मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवाया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
