देवास। जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में 628वें परमेश्वर कबीर साहेब जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय महा समागम होने जा रहा है। संत रामपाल जी महाराज की समस्त संगत के बैनर तले देशभर 11 स्थानों पर आयोजन हो रहे हे। जिसके अंतर्गत इंदौर जिले की सांवेर तहसील के ग्राम किठोदा में महासमागम होगा। जिसमें देवास जिले सहित प्रदेशभर बडी संख्या में भक्तजन शामिल होंगे। गणपत दास, दीपेन्द्र दास एवं बाबूलाल दास ने बताया कि 9, 10 एवं 11 जून को होने वाले तीन दिवसीय महासमागम अंतर्गत तीन दिनों तक अखण्ड पाठ, विशाल भण्डारा, नि:शुल्क नाम दीक्षा, दहेज मुक्त विवाह, रक्तदान शिविर, विशाल सत्संग समारोह आदि आयोजन होंगे। उक्त भक्तिमय आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

