Breaking
1 Jan 2026, Thu

देवास के पं. संदीप शास्त्री बनेंगे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विशेष अतिथि

देवास। देवास के सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. संदीप तिवारी (शास्त्री जी) को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयु) में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह देवास के लिए गर्व का क्षण है। पं. शास्त्री जी ने अपने विशेष शोध और सटीक भविष्यवाणी के माध्यम से कई परिवारों को बिखर ने से से बचाया है। वे और उनकी टीम लगातार गौ सेवा, धर्म सेवा और मानव सेवा में सक्रिय रहते हैं। उनका मानना है कि ज्योतिष में ऐसे उपाय होने चाहिए जो प्रकृति संरक्षण, पारिवारिक एकता, बड़ों का सम्मान और गौवंश व बेज़ुबान जानवरों की रक्षा सुनिश्चित करें — साथ ही उपाय करने वालों को शीघ्र और अधिक लाभ भी मिले। इस गौरवपूर्ण आमंत्रण पर कुंवर महेंद्र राजपूत, दिनेश परमार, अशोक शर्मा, ऋषभ शर्मा, उषा ठाकुर, कमलेश शर्मा, ज्ञानेश नंदन तिवारी, रानी परसाई और वर्षा धीमान सहित अनेक मित्रों व शुभचिंतकों ने पं. शास्त्री जी को बधाई दी। देवास की ख्याति अब केवल देश ही नहीं, विदेशों तक फैल चुकी है — और यह सम्मान उसी का प्रमाण है।